पटना: सिस्टम से त्रस्त युवक न्याय की जगह अब मौत की कर रहा मांग - want to die
एलएलबी के द्वितीय वर्ष का छात्र भोला उर्फ नितेश कुमार एक मामले में पिछले दो साल से जेल में बंद है. नितेश का आरोप है कि उसे केस की सुनवाई के लिए हर रोज कोर्ट में पेश होना होता है. उसके मामले का निपटारा नहीं किया जा रहा है. थक हार कर अब वह कोर्ट से इच्छा मृत्यु का गुहार लगा रहा है.
Last Updated : May 16, 2019, 4:05 PM IST