जवाब दीजिए नेता जी में LJP प्रत्याशी ने कहा - JDU को छोड़ देना चाहिए मैदान - बिहार के सीतामढ़ी के लोजपा जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा
भागलपुर: दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. स्क्रूटनी के बाद नाथनगर विधानसभा में 26 पर भागलपुर में भी 26 प्रत्याशी अब मैदान में बचे हैं, जबकि भाजपा से बागी होकर भागलपुर जाप से टिकट लेकर चुनावी मैदान में कूदी उम्मीदवार रानी चौबे का नाम रद्द हो गया है. नामांकन के बाद प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, ऐसे में लोजपा के जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि जेडीयू के नाथनगर प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल अब चुनाव में है ही नहीं, उसे तो क्विट कर लेना चाहिए. एक तो उम्र के लिहाज से भी जनता उसे नकार देगी साथ ही चुनावी समीकरण में वह कहीं पर नहीं दिख रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में लोजपा जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि जिले में तीनों सीट पर लोजपा की जीत होगी. इसके अलावा पूरे जिले भर में बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहा है.
Last Updated : Oct 18, 2020, 4:28 PM IST