लोजपा प्रत्याशी रेणुका देवी का जदयू सरकार पर हमला, बोलीं- विकास योजनाएं फेल हो गई - बाराचट्टी चुनाव 2020
गया: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने खेमे में मतदाताओं को लाने की फिराक में लगे है. उसी क्रम में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जिले के बाराचट्टी विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी रेणुका देवी ने वर्तमान एनडीए की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रेणुका देवी ने ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 वर्षों के नीतीश शासनकाल में विकास योजनाएं फेल हो गई हैं. उनकी ओर से विकास योजनाओं का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. आज भी सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और शिक्षा का बुरा हाल है.