बिहार में शराब माफियाओं पर जियो टैगिंग की मदद से शिकंजा कसेगी पुलिस - बिहार में शराबबंदी के 5 साल
बिहार सरकार और पुलिस विभाग द्वारा लगातार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नए-नए हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं. इसके बावजूद शराब माफिया अवैध रूप से शराब का व्यवसाय कर रहे हैं. राज्य सरकार ने शराब तस्करों के मनोबल को तोड़ने के लिए श्वान दस्ते की अतिरिक्त टीम, ड्रोन कैमरों के अलावा अब मद्य निषेध विभाग ने एसओपी भी बनाया है. जिसके तहत अब जिन जगहों पर शराब पकड़ी जाएगी, वहां जियो टैगिंग होगी. देखिए ये रिपोर्ट.