Viral Video: अस्पताल को बना दिया 'मयखाना', जमकर चली शराब और कबाब पार्टी - Viral video of liquor party in Supaul
सुपौल (Supaul) के त्रिवेणीगंज में कुछ लोगों ने अस्पताल के क्वार्टर में ही शराब पार्टी शुरू कर दी. दावा तो है कि बिहार में शराबबंदी (Prohibition in Bihar) है, लेकिन तस्वीरें कुछ और कह रही हैं. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल (Liquor party at Triveniganj Hospital) में पदस्थापित एकाउंटेंट सुभाष सिंह बड़े मजे से अपने साथियों के साथ मांस और शराब का सेवन कर रहे हैं. उनकी पार्टी का दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.