शाम ढलते ही यहां शुरू हो जाता है माफियाओं का खेल, बच्चों से पैक कराते हैं शराब - शराब माफिया रोहतास
रोहतास जिले के डालमियानगर के गंगौली गांव में शराब माफियाओं का आतंक है. लोग माफियाओं के डर से घर में दुबककर रहने को मजबूर हैं. अंधेरा होते ही गांव के बाहर माफिया शराब बनाने में जुट जाते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि शराब के खुले खेल से हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. गांव में आए दिन लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं.