बिहार का इकलौता ऐसा अस्पताल, जहां शिकायत करने पर मरीजों को दी जाती है धमकी - गया
गयाः सन् 1914 में प्रथम विश्वयुद्ध के समय 12 एकड़ में अंग्रजों ने कुष्ट रोगियों के रहने और इलाज के लिए एक अस्पताल बनवाया था. मकस्द था समाज से कटे कुष्ठ रोगियों को बेहतर जिंदगी देना. लेकिन एडवर्ड द सेवेंथ मेमोरियल के नाम पर बने इस अस्पताल को देख आप सिहर उठेंगे. मरीजों की हालत देखकर सख्त दिल इंसान की आखों में भी आंसू भर जाएंगे.
Last Updated : Jan 26, 2021, 4:37 PM IST