बरछिया में तटबंध पर भारी दबाव से कई जगह से हो रहा रिसाव, बाढ़ की तबाही से डरे हुए हैं ग्रामीण
दरभंगा में बाढ़ से हालात बेकाबू हो रहे हैं. बाढ़ से हायाघाट और बहेड़ी प्रखंडों के कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. लोग घर-बार छोड़ कर रेलवे ट्रैक के किनारे और ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. बहेड़ी के बरछिया गांव में बने तटबंध पर भारी दबाव बन गया है. कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. बरछिया गांव में बना बांध अगर टूटता है तो न सिर्फ बहेड़ी और हायाघाट बल्कि बेनीपुर और कुशेश्वर स्थान प्रखंडों के नए इलाकों में बाढ़ से बड़ी तबाही हो सकती है. ग्रामीणों ने पहले इसे खुद से बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.