बोल बिहार बोल में अधिवक्ताओं ने रखी अपनी बात, कहा- आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों का बहिष्कार करें वोटर - दरभंगा में अधिवक्ताओं से खास बातचीत
दरभंगाः बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पूरा सूबा चुनावी शोर में डूबता जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत अपने 'बोल बिहार बोल' कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न वर्गों के वोटर्स के बीच पहुंच रहा है. इसी कड़ी में इस कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत की टीम पहुंची बेनीपुर कोर्ट. यहां ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने कुछ अधिवक्ताओं से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, अपराध का पॉलिटिकल कनेक्शन, शराबबंदी और अधिवक्ताओं की स्वयं की कठिनाइयों को लेकर बात की. अधिवक्ताओं ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम हुआ है. उनका कहना था कि लालू राज के 15 साल के शासन की तुलना में अपराध काफी कम है. अपराध का ग्राफ इसलिए बढ़ा हुआ दिख रहा है क्योंकि पहले मामले दर्ज ही नहीं होते थे, लेकिन अब जो घटना होती है उसकी तुरंत रिपोर्टिंग हो जाती है.