वर्षावास की समाप्ति के बाद पर्यटकों से गुलजार होगा बोधगया, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु - tourist come to bodh gaya
गया: बोधगया बौद्ध धर्म के लिए मक्का मदीना जैसा है. बौद्ध अनुयायी अपने जीवन में एक बार यहां जरूर आते हैं. ऐसे तो पूरे साल श्रदालु और पर्यटकों की बीड़ रहती है लेकिन वर्षावास समाप्त होने पर इनकी संख्या बढ़ जाती है. अक्टूबर माह से लेकर मार्च तक विदेशी पर्यटकों से बोधगया गुलजार रहता है. 13 अक्टूबर यानि कार्तिक पूर्णिमा से विदेशी पर्यटकों का बोधगया आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.