बगहा में भूवैज्ञानिकों की ओर से भूमि संवाद कार्यक्रम का आयोजन - भूमि संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खनिज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पंचायत के सिटी मान्टेसरी पब्लिक स्कूल में भू वैज्ञानिकों की ओर से 'भूमि संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छठे वर्ग से लेकर दसवीं कक्षा तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पटना से आए भू-वैज्ञानिकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को भू विज्ञान से जुड़े अनेक तथ्यों की जानकारियां दीं और उन्हें इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए जागरूक किया. टीम के सदस्य रितेश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को भू-वैज्ञानिक बनने के लिए भी प्रेरित किया गया.