लालू ने बताया सियासी सफर, '...तब नहीं होते थे पैर में चप्पल, रहना पड़ता था भूखा' - राजद का 25वां स्थापना दिवस
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली से संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने उन्होंने अपना सियासी सफर बताते हुए कहा कि मुझे याद है वो फुलवरिया गांव. जब मेरे पास शरीर पर कपड़े नहीं हुआ करते थे. पैर में चप्पल नहीं होता था. उपवास रखना पड़ता था. खुद सुनिए लालू यादव का भाषण....