VIDEO: 73 साल के लालू ने चलाई अपनी पहली गाड़ी, साथ में ट्वीट किया गंभीर संदेश - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जीप चलाते (Lalu Yadav Video) हुए नजर आए. लालू पटना में अपने आवास पर जीप पर सवार हुए और इस उम्र में भी खुद ड्राइविंग कर लोगों को हैरान कर दिया.लालू यादव ने लंबे अरसे बाद गाड़ी चलाते हुए अपना वीडियो ट्वीट किया है. ट्वीट कर लालू ने कहा कि इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है. उन्होंने लोगों को कहा कि आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे.