दिल्ली से पटना में ललन सिंह की धमाकेदार एंट्री, बड़ा सवाल- ये जश्न चुनावी अखाड़े के बाद भी जारी रहेगा?
पटना: कहते हैं राजनीति में दिखाना भी पड़ता है और जताना भी. शायद ललन सिंह को यह दिखाना था कि उनका बिहार में क्या पावर है और जदयू को जताना था कि उसका रुतबा क्या है. तभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर जब ललन सिंह पटना आए तो लगा कोई सितारा जमीन पर उतर गया है. देखें रिपोर्ट...