रोहतास: डांडिया नाइट में महिलाओं ने जमकर किया गरबा डांस - डांडिया नाइट में महिलाओं ने जमकर किया गरबा डांस
शारदीय नवरात्र के अवसर पर देश भर में डांडिया की धूम चल रही है. न सिर्फ मुंबई, दिल्ली और गुजरात, बल्कि डांडिया और गरबा की धूम पूरे देश में है, वैसे तो गरबा किसी भी अवसर पर किया जा सकता है. लेकिन हर शख्स नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करता है.