जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बोले- नेताओं को इस चुनाव में सिखाएंगे सबक
बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. इसके साथ ही सभी दल के प्रत्याशी और विधायक अपने क्षेत्र में लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में जुट गए हैं. रोहतास के करगहर विधानसभा क्षेत्र के भैरव टोला गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला किया है. इस विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक और जदयू के उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह चुनावी मैदान में है. शिवसागर प्रखंड के भैरव टोला गांव के ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक और जदयू से उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भैरव टोला गांव के लोग आजादी के बाद अबतक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां के लोगों को पक्की सड़क तक नसीब नहीं हो पाई है. विधायक वशिष्ठ सिंह ने चुनाव से पहले इस गांव की कच्ची सड़क के पक्कीकरण करने के लिए शिलान्यास तो कर दिया, लेकिन अबतक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. इससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. गांव के लोगों ने इस बार करगहर विधायक को चुनाव में सबक सिखाने की ठान ली है.