पितृपक्ष 2019: कृतिका श्राद्ध शुरू, पिंडदानियों को आज बेल खाने से लगता है कलंक - Pitrpaksha 2019
अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है. अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण, इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः) आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है. जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं.