जानिए कौन हैं बिहार की राजनीति की 'पोस्टर गर्ल' पुष्पम प्रिया? - कौन है पुष्पम प्रिया
पटना: कहते हैं राजनीति हमेशा नया रंग लेकर आती है. कभी केसरिया तो कभी हरा. हर रंग से बिहार पटा हुआ है. होली के मौसम में पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की लड़की ने नया रंग घोल दिया है. यह रंग विधानसभा चुनाव में क्या रंगत दिखाता है यह तो देखने वाली बात होगी. लेकिन जिस तरह उनकी एंट्री हुई है, उससे तो साफ है कि कुछ ना कुछ धमाका जरूर होगा.