मिलिए जमुई की 'साइकिल-दीदी' से, विपरित परिस्थितियों से लड़ते हुए समाज में पेश कर रही मिसाल - cycle-didi
तमाम विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए इशरत खातून खुद और अपने जैसी कई और युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बना रही हैं. अपने जैसी गांव की कई लड़कियों को सिलाई की ट्रेनिंग दे कर उनको आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में जुटी है. मिलिए जमुई की 'साइकिल-दीदी' से.