हाइटेक PHC बनने के बाद भी जर्जर भवन में हो रहा मरीजों का इलाज - Newly built PHC not open in Khanpur Block
समस्तीपुरः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जिले के खानपुर में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक चालू नहीं हो सका है. जबकि यहां 30 बेड के अस्पताल के लिए एक हाईटेक बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार है. निर्देश के बाद भी पुराना पीएचसी यंहा शिफ्ट नहीं हुआ. जिसकी वजह से मरीजों का इलाज खंडरनुमा भवन में ही चल रहा है.