खगड़िया: स्कूल में समय से पहले बज जाती है छुट्टी की घंटी, कब होगी कार्रवाई - बिहार में शिक्षा प्रणाली
कठौरा मध्य विद्यालय में प्रतिदिन निर्धारित समय से 1 घण्टा या फिर आधा घण्टा पहले ही बच्चो को छुट्टी दे दी जाती है. शिक्षकों में सरकार के नियम कानून का ना लिहाज है और ना ही भय है. छात्र देवानंद कुमार ने बताया कि यहां रोजाना समय से पहले छुट्टी हो जाती है. रसोइया ने बताया कि शिक्षक पास के गांव में भजन कीर्तन में भाग लेने गए हैं. इस कारण समय से पहले बच्चों को छुट्टी दी गई है. हालांकि सूचना पाते ही प्रधानाध्यापक विद्यालय पर वापस लौटे. लेकिन कैमरा पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर ने बताया कि वो खुद इसकी जांच करेंगे.