'जनता कर्फ्यू' को लेकर कटिहार जंक्शन पर दिनभर पसरा रहा सन्नाटा, एहतियातन मौजूद रही मेडिकल टीम - Katihar railway station
कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. पीएम के इस अभियान में रेल मंत्रालय ने भी अपना योगदान दिया और पूरे देश में कर्फ्यू के दौरान लगभग 37 सौ ट्रेनें रद्द रही. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए कटिहार रेल डिवीजन ने एहतियातन कई कदम उठाए. कटिहार रेलवे स्टेशन पर वायरस के बचाव को लेकर चिकित्सकों की टीम दिन भर हर आने जाने वाले यात्रियों की जांच करती नजर आई.