काराकाट के मैदान में होगा कांटे का मुकाबला! RJD ने क्यों कुर्बान कर दी सीटिंग सीट?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाली काराकाट विधानसभा सीट पर कभी भाकपा (माले) ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. लेकिन महागठबंधन ने सीट शेयरिंग के तहत, इस बार सीपीआई को यहां से टिकट दिया है.