अपने ऊपर चप्पल फेंके जाने पर बोले कन्हैया- 'नहीं पहुंची मेरे पास नहीं तो रख लेता' - kanhaiya kumar
लखीसराय: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गन मन यात्रा पर हैं. इस दौरान वे लगातार सीएए, एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. लेकिन उनकी यात्रा से लेकर उनकी सभा तक का कई लोगों ने विरोध किया. लखीसराय में भी सभा के दौरान भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सदस्य ने कन्हैया पर चप्पल फेंक दी. जिसपर कन्हैया ने कहा कि अगर मेरे पास आती तो मैं रख लेता.
Last Updated : Feb 17, 2020, 11:51 PM IST