'अगर दलितों के लिए सम्मान नहीं होता, तो सबरी का जूठा बेर नहीं खाते श्री राम' - श्रीराम मंदिर निर्माण
सुपौल: जिले में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल पहुंचे. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि जल्द ही श्रीराम मंदिर निर्माण का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दलितों के लिए सम्मान नहीं होता तो सबरी का जूठा बेर श्री राम नहीं खाते.