कभी खुद आर्थिक तंगी से जूझ रही दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति ने कराई गरीब लड़की की शादी - jyoti helped poor girl
अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बिठा कर दरभंगा लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसकी वजह से वो एक बार फिर चर्चा में है. उसने रिश्ते में बुआ लगने वाली एक बेहद गरीब लड़की की शादी अपने पैसे से करवाई है.