बोली ज्योति और उसके परिजन- बहुत खुश हैं कि लोग जान रहे हैं, Etv भारत को Thank You - etv bharat
दरभंगा: अपने बीमार पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बिठा कर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा लेकर आने वाली बहादुर बेटी ज्योति के लिए ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई है. ज्योति की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. इस बाबत ज्योति और उसके परिवार से ईटीवी भारत ने बात की, तो सभी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.