कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए जज, पीएम रिलीफ फंड में दस हजार का दिया अंशदान
बांका: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आम से लेकर खास तक अपनी हैसियत के अनुसार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. इसमें अब जजों का भी नाम जुड़ गया है. इसी कड़ी में बांका व्यवहार न्यायालय के तमाम जजों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 10-10 हजार रूपये का अंशदान प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है.