30 साल से जेपी के अनुयायी सत्ता पर काबिज, लेकिन नहीं मिली बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्ति - jp movement in Bihar
संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण ने 1975 में भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंका था. बिहार से उठी संपूर्ण क्रांति की चिंगारी देश में आग की लपटों की तरह फैल गई. जेपी ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया लेकिन आंदोलन की परिणति आज मूर्त रूप में दिखाई नहीं देती.