जेपी आंदोलन ने बदली राजनीति की तस्वीर, लेकिन क्रांति के लक्ष्य से आज भी हम दूर
18 मार्च 1974 को जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पटना में छात्र आंदोलन की शुरुआत हुई थी. जो देश भर में जेपी आंदोलन के रूप में जाना गया. इस आंदोलन के चलते ही देश को लोकतंत्र के सबसे काले समय यानी आपातकाल का सामना करना पड़ा. जानिए ऐसा क्या हुआ था जिसने बिहार से लेकर देश तक की राजनीति को बदल दिया...