इस VIP सीट पर BJP को कभी नहीं मिली जीत, क्या नीतीश मिश्रा इस बार लहरा पाएंगे परचम? - politics of bihar
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट पर इस चुनाव सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र वीआईपी की लिस्ट में आता है. दअरसल, इस सीट पर बिहार के तीन बार सीएम रहे जगन्नाथ मिश्रा और उनके पुत्र का कब्जा रहा. लेकिन पिछले चुनाव के परिणाम ने सभी को चौंका दिया और झंझारपुर सीट जगन्नाथ फैमिली की परंपरागत सीट है, ये मिथक टूट गया. देखें ये रिपोर्ट