JDU विधायक पप्पू पांडेय पर दर्ज हैं कई मामले, आज तक नहीं हुई गिरफ्तारी -
गोपालगंज: हथुआ थाना अंतर्गत रुपंचक गांव में हुए गोलीकांड में अपराधियों ने आरजेडी नेता जेपी यादव के परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस ट्रिपल मर्डर केस के बाद बिहार की राजनीति गर्मा उठी है. मामले में जदयू विधायक पप्पू पांडेय को नामजद बनाए जाने के बाद जदयू और आरजेडी आमने-सामने हो गए हैं. वहीं, आरजेडी ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.