जवाब दीजिए नेताजी में कोढ़ा से जाप प्रत्याशी का दावा, चुनाव जीतने पर दिलाएंगे अनुमंडल का दर्जा - जवाब दीजिए नेताजी में वकील दास
कटिहारः जिले के कोढ़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है और यहां से इस बार 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मुख्य रूप से कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला एनडीए और महा गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच है लेकिन जन अधिकार पार्टी के आने से यहां का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. जन अधिकार पार्टी ने वकील दास को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक महत्व रहा है और यहां से चुनाव जीतकर भोला प्रसाद शास्त्री बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र का जिस तरह से विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. कोढ़ा का इलाका कृषि प्रधान इलाका है और इस इलाके में केला, मक्का और मखाना की खेती अधिकांश रूप से की जाती है. लेकिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलने और क्षेत्र में कोई कल कारखाने नहीं होने के कारण केला, मखाना और मक्के की खेती से किसानों का रुझान घटने लगा है. जवाब दीजिए नेताजी के तहत कोढ़ा से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार वकील दास ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया वर्तमान के कांग्रेस विधायक को विकास का मतलब नहीं पता. यह काम करने से पहले उद्घाटन कर देती है जबकि काम शुरू होने से पहले शिलान्यास किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर विधानसभा में कभी आवाज नहीं उठाया. पिछले चुनाव में पूनम पासवान के एजेंडे में कोढा को अनुमंडल बनाने को लेकर शामिल किया गया था लेकिन जीतने के बाद विधानसभा में कोई आवाज नहीं उठाई. इन्होंने दावा किया है कि अगर यह क्षेत्र से विधायक बनते हैं तो सबसे पहले प्राथमिकता के तौर पर कोढ़ा को अनुमंडल बनाएंगे और क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के साथ टेक्निकल एजुकेशन सेंटर बनाएंगे और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बाजारों में सुलभ शौचालय का निर्माण कराएंगे.