जवाब दीजिए नेताजी: गोविंदगंज से भाजपा प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी ने किया जीत का दावा
मोतिहारी: ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम जिला के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंची. गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी ने ईटीवी भारत के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है और गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर वह पार्टी के उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे. सुनील मणि तिवारी का कहना है कि उन्हें बाबा सोमेश्वर नाथ के आशिर्वाद से जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र को अपराध मुक्त और भ्रष्ट्राचार मुक्त बनाने के मुद्दे पर वह लोगों से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका जन्म बाबा सोमेश्वर नाथ की भूमि पर हुआ है और वह इसी जमीन पर पले बढ़े हैं।आरएसएस से जुड़े सुनील मणि तिवारी विद्यार्थी परिषद से होते हुए पूर्वी चंपारण का जिलाध्यक्ष भी बने.