जवाब दीजिए नेताजी में जाप प्रत्याशी सुबोध राय, बेलसंड से हैं उम्मीदवार - बेलसंड से जाप प्रत्याशी सुबोध राय
सीतामढ़ी: बेलसंड विधानसभा क्षेत्र का गठन 1951 में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र के अंदर 35 पंचायत आते हैं, जिसमें शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड का 16 पंचायत, परसौनी प्रखंड का 7 पंचायत और बेलसंड प्रखंड का 9 पंचायत शामिल है. इस विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 से जदयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान का कब्जा है. इस बार के चुनाव में इस विधानसभा सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. इस सीट पर राजद ने संजय गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं जाप पार्टी ने सुबोध राय को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा रालोसपा ने ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं जदयू ने सुनीता सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. जवाब दीजिए नेताजी कार्यक्रम में जाप प्रत्याशी सुबोध राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सुनीता सिंह चौहान बाहरी उम्मीदवार हैं. इसलिए उन्होंने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में इस विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम नहीं किया. साथ ही बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. इसलिए बेलसंड को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए वे चुनाव मैदान में हैं. अगर जनता इस बार उन्हें मौका देती है तो चुनाव जीतकर विधानसभा जाते उनकी पहली प्राथमिकता होगी विधानसभा क्षेत्र को अपराध मुक्त करना, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाना और बाढ़ की समस्या से क्षेत्र के किसानों को निजात दिलाना.