बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

केसरिया के जाप प्रत्याशी बोले- गरीबों का आवाज उठाना बाहुबल है, तो हूं मैं बाहुबली - मोतिहारी चुनाव 2020

By

Published : Nov 1, 2020, 4:21 PM IST

मोतिहारी: ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम केसरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंची. पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया विधानसभा क्षेत्र सबसे हॉट सीट बना हुआ है, क्योंकि इस क्षेत्र से राजद, भाजपा और जदयू के बागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सबके बीच जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार रिंकू पाठक भी केसरिया के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. रिंकू पाठक वर्तमान में केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं. रिंकू पाठक ने ईटीवी भारत के सवालों का जबाब दिया. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की राजनीति करते-करते वह विधानसभा चुनाव 2020 में केसरिया की जनता के दर्द को देखकर उतरे हैं. रिंकू पाठक के अनुसार गरीबों की आवाज उठाने के कारण उन्हें बाहुबली बताया जाता है और नगर पंचायत की राजनीति में आने के बाद हीं उन्हें अपराधी बताया जाने लगा है. उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों के बारे में बताया. बता दें, कि रिंकू पाठक केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं. रिंकू पाठक को बाहुबली माना जाता है और रिंकू पाठक का नाम जेल में बंद उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी के साथ भी जोड़ा जाता है, जो अपराधी रिंकू पाठक का स्वजातीय है. रिंकू पाठक पिछले साल एक मामले में जेल भी गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details