जवाब दीजिए नेताजी में महाराजगंज सांसद जनार्धन सिंह, बोले- नीतीश काल में बहा विकास की गंगा - महाराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल
सारणः ईटीवी भारत के खास प्रोग्राम जवाब दीजिए नेता जी में महाराजगंज के सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है. सांसद ने कहा कि किसी को भरम पालने की जरूरत नहीं है, नीतीश कुमार के शासन काल मे विकास की गंगा बही है. उन्होंने प्राधनमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कहा कि पीएम को सुनने वालों का जनसैलाब पहुंचा है.