बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

जापानी खरबूजा की बिहार में पहली बार हुई खेती, लेकिन लॉकडाउन में नहीं मिल रहे ग्राहक - कोरोना वायरस का ग्रहण

By

Published : May 17, 2020, 8:31 PM IST

गया: जिले के बोधगया प्रखंड के बकरौर पंचायत स्थित बतसपुर गांव में जापान की निक्को संस्था द्वारा जैविक खेती प्रक्रिया से जापानी खरबूजा उपजाया गया है. फसल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 600 रुपये प्रति किलो है. वहीं, गया में उपजा जापानी खरबूजा देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण स्थानीय बाजारों मे 10 रुपये प्रति किलो भी नहीं बिक पा रहा है. बीजारोपण के समय फसल से काफी आस लगाये किसान इस विषम परिस्थिति में हलकान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details