बिहार : जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगियों पर दिख रहा 'लौहपुरूष' का जीवन दर्शन - भारतीय रेल
राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती के मौके पर इस बार रेलवे उनकी जीवनी और उनके जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी की है. इसी क्रम में रेलवे ने मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-15269/15270 की बोगियों को लौह पुरूष के जीवन से जुड़ी घटनाओं की तस्वीरों से सजाया है. साथ ही लोगों के बीच जागरुकता के लिए इस ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर को किया गया है.