जमुई: जिला निबंधन कार्यालय में जुट रही भीड़, बचाव के नियमों का हो रहा है उल्लंघन
जमुई: कोरोना वायरस के कारण भीड़भाड़ से बचाव और स्वच्छता को लेकर कई सुझाव दिए गए है. इसके लिए सरकार की ओर से सूचना पर्ची भी चिपकाई गयी है. इससे बचाव के लिए जेल में मुलाकातियों पर रोक, मॉल और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. लेकिन बावजूद इसके जिला निबंधन कार्यालय में बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बस एक कोने में मात्र एक सूचना की पर्ची लगाकर खानापूर्ति की जा रही है. जिला निबंध कार्यालय में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है.