कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जमुई की सीमा को किया गया सील, अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई - corona virus infection
जमुई: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जमुई जिले से लगने वाले दूसरे जिले की सीमा को सील कर दिया गया. इसको लेकर जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के संभावित खतरे से आम आदमी के जीवन को खतरा हो सकता है. इसीलिए पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को प्रतिदिन खोलने की अनुमति दी गई है. गौरतलब है कि मुंगेर जिले में कोरोना संक्रमण से एक युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जमुई जिले की सीमा को सील कर दिया.