जमुई: जल जीवन हरियाली योजना में धांधली, एक साल में ही टूट गई सड़क, सूख गए 300 पौधे - scam exposed in jamui
जमुई में एक साल पहले जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन करोड़ की लागत से कोसमा आहर का उद्घाटन किया था. लेकिन 1 साल बाद भी किसानों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. लगाये गये 300 पौधे भी सूख गये है और सड़क जर्जर हो चुकी है.