बिहार के लाल ने SAT में किया टॉप: कैलिफोर्निया में पढ़ेगा Astro Physics, साइंटिस्ट बन करेगा देश सेवा - latest news
कटिहार: 'बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहां अमीर होती है, जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है.' आज बिहार के कटिहार जिला निवासी रिवम राज ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आज बिहार को ही नहीं, पूरे देश को उनपर गर्व है. दरअसल, रिवम को साइंटिस्ट बनना था. इसके चलते उन्होंने स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा दी और उसमें टॉप किया है. इस परीक्षा को पास करने के बाद रिवम को कैलिफोर्निया में एस्ट्रो फिजिक्स में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. बता दें कि रिवम देश के इकलौते छात्र हैं, जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है.