कांग्रेस की मध्यस्थता से भी नहीं बनी बात, विलय या गठबंधन के मकड़जाल में फंसे मांझी
चुनावी साल में बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं नजर आ रहा है. मिशन 2020 से पहले महागठबंधन में गांठ पड़ती दिखाई पड़ रही है. कॉर्डिनेशन कमेटी अब महागठबंधन के लिए गले का फांस बन चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. अब राजद ने भी अड़ियल रुख अपना रखा है. इस बीच कांग्रेस की ओर से तमाम दलों को एकजुट रखने की कवायद शुरू की गई है. देखें पूरी रिपोर्ट :