भागलपुर में साइंस एंड टेक्नोलॉजी में स्टैटिकल डाटा रिसर्च पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
भागलपुर: जिले के मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार को 2 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका विषय स्टैटिकल डाटा एंड इंटरनेशनल शॉर्ट एनालिसिस इन द एकेडमिक रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी है. कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए के राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में विभिन्न राज्यों से आए हुए अतिथियों ने तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया. साथ ही, रिसर्च के विकनेस, स्ट्रैंथ एंड अपॉर्चुनिटी को लेकर अपने-अपने विचारों को रखा.