सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र
सारणः छपरा में इंटर की परीक्षा (Intermediate Exam in Chapra) आज से शुरू हो गई है. सारण में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 66,490 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. छपरा सदर अनुमंडल में सबसे ज्यादा 58 परीक्षा केंद्र हैं, जबकि सोनपुर में 6 और मोहल्ला में 9 केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से ही प्रवेश दिया गया. 9:30 पर परीक्षार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया. वहीं जिले में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक दिया गया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से अपराहन 12:45 तक और दूसरी पाली 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित की जा रही है. इस बार 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाली इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है. सोशल मीडिया व साइबर सेल पर भी विशेष नजर रकी जा रही है. घने कुहासे और ठंड के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हुई है. ठंड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं इस बार पूरे बिहार से 13.45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूरे बिहार में 1471 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा एक साथ शुरू हुई है. वहीं हर जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी की जा रही है. सारण जिले में इन परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.