भोजपुर: प्रशिक्षण शिविर में संक्रामक बीमारियों से बचाव की दी गई जानकारी - एन एल आर इंडिया
भोजपुर: जिले के कोइलवर नगर स्थित पीएचसी में चल रहे एन एल आर इंडिया के तहत संयुक्त स्वरक्षा अभ्यास शिविर में एएनएम, आशा, फाइलेरिया और कुष्ट रोग से पीड़ित व्यक्तियों को संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी दी गई. इसमें एम एम जेड प्रोजेक्ट संयुक्त स्वरक्षा अभ्यास शिविर (कुष्ठ प्रभावित विकलांग और फाइलेरियासिस) एनएलआर फाउंडेशन इंडिया के सीबीआर कोआर्डिनेटर शम्भू नाथ तिवारी ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करते हुए कई जानकारी दी. शम्भू नाथ तिवारी ने कहा कि इस मौसम मे संक्रामक बीमारियां तेजी से पैर फैलाती हैं. इसके लिए हम सभी को सावधान रहने के साथ जानकारी लेना भी जरुरी है. रोगों से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि समय से टीकाकरण, होने वाले दुष्प्रभाव, गंदगी से बचाव, डीडीटी का छिड़काव समेत संक्रामक रोगों पर नजर रखे. संक्रामक बीमारी फैलने पर तत्काल पीएचसी में सूचना दें.
Last Updated : Feb 21, 2020, 2:41 PM IST