खगड़िया: नारी सशक्तिकरण की मिशाल बनीं इंदु देवी को आज खुद है मदद की दरकार, सरकार से लगाई गुहार - जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद
खगड़िया: सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले का कई प्रखंड अभी भी पूरी तरह से खुले में शौचमुक्त नहीं हुआ है. हालांकि कुछ प्रखंड अब खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं. खुले में शौचमुक्त प्रखंड की सूची में चौथम प्रखंड पहले स्थान पर आता है. इसकी वजह सिर्फ यहां की रहने वाली इंदु देवी हैं. इन्होंने अपने बलबूते पर पूरे प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करा दिया. इसके लिये इंदु देवी को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई बार पुरस्कृत और सम्मानित किया जा चुका है.