बिहार: गांवों में घुसने नहीं देंगे कोरोना!, पंचायतों में युद्ध स्तर पर लगे हैं ये योद्धा
बिहार के 8 हजार 387 पंचायतों में कोरोना को हराने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. प्रदेश में मुखिया अपने अपने क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर की देख-रेख कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का काम जोरों पर चल रहा है. मुखिया इसको लेकर लगातार अपने-अपने गांवों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, मनरेगा मजदूरों को मास्क दिया जा रहा है.