Bettiah Ground Report: बूढ़ी गंडक के कटाव से डरे डुमरी पंचायत के लोग, इस बात से है नाराजगी - Burhi Gandak flood in bettiah
बेतिया के मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के पास से होकर बहनेवाली बूढ़ी गंडक में लगातार कटाव ने लोगों के मन में बाढ़ का डर भर दिया है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि समय रहते नदी के किनारे ठोकर का निर्माण कराया जाए नहीं तो भारी तबाही मचेगी.